देवघर, नवम्बर 19 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के फाड़ासिमल स्थित शनि मंदिर परिसर में होने वाले श्रीमदभागवत कथा सह अनुष्ठान को लेकर भव्य कलश यात्रा निकली। 24 नवंबर तक चलने वाले इस 7 दिवसीय श्री मदभागवत कथा सह अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल है। कलश यात्रा में फाड़ासिमल ,दसियोडीह सहित आसपास के गांव की 501 कुवांरी कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। कुवांरी कन्याओं व महिलाओं ने शनि मंदिर स्थित अनुष्ठान स्थल से जलरहित कलश लेकर सारठ रोड स्थित छठ घाट पहुंची, फिर कलश में जल भर कर बाजार भ्रमण करते हुए भागवत कथा स्थल तक पहुंची। जहां पूरे विधि विधान के साथ कलश को स्थापित किया गया। कलश यात्रा के पश्चात कुवांरी कन्याओं को भोजन कराया गया। दूसरी ओर कलश यात्रा जिस भी गली से होकर गुजरी लोग घरों से निकलकर सिर झुका रहे थे और खुद को भक्ति के रस में ड...