हरदोई, अगस्त 12 -- पाली। मारपीट और जानलेवा हमला करने के चार नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। अभी तीन फरार चल रहे हैं। गांव सहजनपुर निवासी ओमप्रकाश शुक्ला ने 24 जुलाई को थाना पुलिस को रिपोर्ट लिखाई थी। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास विवेक उर्फ घुल्ले को धर्मपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। कागजी कार्रवाई के बाद विवेक को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...