हरदोई, नवम्बर 29 -- पाली। बोर्ड बैठक कर चेयरमैन और सभासदों ने नगर के विकास की चर्चा की। इस दौरान सड़क, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी व्यवस्था, सीवरेज आदि कार्यो की कार्य कराने के प्रस्ताव पास किए गए। शनिवार को चेयरमैन रिजवान खां व प्रभारी ईओ एसडीएम सवायजपुर मयंक कुंडू की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में माह अक्टूबर के आय व्यय का विवरण देते हुए वरिष्ठ लिपिक राकेश दीक्षित ने बताया कि नगर पंचायत को 44 लाख 71 हजार 498 रुपये की आय हुई। वहीं 23 लाख 86 हजार 438 रुपये का व्यय हुआ। कस्बा का विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरोदय योजना के तहत सड़क निर्माण व मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था का कार्य कराए जाने की स्वीकृति सर्वसम्मति से सभासदों ने प्रदान की। जल निकासी के लिए सीवरेज व नाला निर्माण का कार्य कराए जाने की योजना पर सभासदों ने मोहर लगाई है। स्वच्छ भारत म...