घाटशिला, अक्टूबर 11 -- पोटका। लक्ष्मी पूजा के अवसर पर प्रखंड के किसानडीह, पाटापानी में सनराइज यंग क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं को प्रतिभा निखारने का बेहतरीन माध्यम हैं। फुटबॉल जैसे खेलों से टीम भावना, अनुशासन और एकजुटता बढ़ती है। पोटका की धरती पर खेल के क्षेत्र में जो उत्साह दिख रहा है, वह आने वाले समय में बड़े स्तर पर पहचान दिलाएगा। प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने लिया हिस्सा। पालीडीह क्लब विजेता बना। रोमांचक फाइनल मुकाबले में पालिडीह फुटबॉल क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राहुल स्पोर्टिंग मरांगमाली को...