मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- शहरी क्षेत्र में मच्छरों का खात्मा करने के लिए नगर पालिका करीब 34.33 लाख रुपए खर्च करने जा रही है। इस धनराशि से नगर पालिका 30 छोटी फॉगिंग मशीनें खरीदेंगी। इसके लिए नगर पालिका के द्वारा टेंडर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बताया जाता है कि गाजियाबाद की एक फर्म के द्वारा छोटी फॉगिंग मशीनें खरीदी जाएगी। नगर क्षेत्र में मच्छरों का आतंक बना हुआ है। मच्छरों के प्रकोप से सभी नगरवासी काफी परेशान है। वहीं नगर पालिका के पास मच्छरों का खात्मा करने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है। वर्तमान में नगर पालिका के पास चार फॉगिंग मशीन है। जिसमें से दो छोटी और दो बडी फॉगिंग मशीन है। शहरी क्षेत्र की अधिकांश गलियां काफी छोटी है। यहां पर उक्त फॉगिंग मशीनें नहीं पहुंच पाती है। जिस कारण ऐसी गलियों में फॉगिंग नहीं हो पाती है। जिस कारण मच्छरो...