मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- नगर पालिका आवारा कुत्तों से नगर वासियों को छुटकारा दिलाने के लिए दो डॉग कैचर वैन खरीदने जा रही है। दो डॉग कैचर वैन को खरीदने के लिए नगर पालिका करीब 19.97 लाख रुपए खर्च करेंगी। जैम पोर्टल के माध्यम से डॉग कैचर वैन को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को लेकर नगरवासियों में खौफ बना हुआ है। आए दिन आवारा कुत्तें किसी न किसी को काट कर जख्मी कर रहे है। शहर के मोहल्ला ब्रह्मपुरी, साकेत, मल्हूपुरा, कच्ची सड़क, शाहबुद्दीनपुर रोड, मिमलाना रोड, खालापार, किदवईनगर, बकरा मार्किट, रामलीला टिल्ला, रामपुरी, जनकपुरी, केवल पुरी, पटेल नगर, नई मंडी आदि मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। रात्रि में शहर की विभिन्न गलियों से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। आवारा कुत्तों का रात्रि में सड़कों पर पूर...