नैनीताल, जुलाई 10 -- नैनीताल। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम वंदना ने नगर पालिका को प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पालिका के ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में 14 जुलाई से 28 जुलाई तक रोस्टर के अनुसार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने और इसके निरीक्षण के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार को नोडल अधिकारी व सफाई निरीक्षक कमल सिंह और सफाई दरोगा दिनेश कटियार सफाई को निरीक्षण अधिकारी नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...