मुरादाबाद, मई 10 -- बरसात से पहले ही नगर में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया। शनिवार को नगर पालिका परिषद सदस्य एवं सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश दानव ने अपनी देखरेख में सफाई अभियान चलवा कर अपने वार्ड की सड़कों और नालियों की सफाई व्यवस्था में सुधार कराया। नगर पालिका परिषद सदस्य एवं सफाई मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश दानव ने अपने वार्ड के लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर वार्ड में सफाई अभियान चलाया। शनिवार को उनकी देखरेख में सड़कों नालियों की सफाई की गई। इस दौरान पालिका सदस्य राकेश दानव ने कहा कि पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी सफाई व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...