शामली, फरवरी 16 -- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर हुए विवाद ने नया मोड ले लिया है। लिपिक के बाद आवेदनकर्ता ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला निवासी वासिद ने कोतवाली में तहरीर दी कि 26 दिसंबर 2024 को उसने अपनी पुत्री के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु एसडीएम से आदेश कराकर कागजात नगरपालिका में जमा किए थे। इसके बाद गत 14 फरवरी को वह नगरपालिका में जन्म प्रमाण पत्र के लिए गया था। आरोप है कि वहां तैनात कर्मचारी द्वारा एसडीएम के आदेश का प्रार्थना पत्र व मदरसे का शैक्षिक प्रमाण पत्र फाड़ते हुए बाकी कागजात वापस दे दिए। इसके बाद उससे दो हजार रुपये रिश्वत की भी मांग की गई। रिश्वत नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी गई। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें कि इ...