शामली, अगस्त 3 -- नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में पीडीए की पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछडा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को संगठित कर समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने की आवाहन किया. इस दौरान सपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार कक्ष में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक (पीडीएफ) एक महत्वपूर्ण पंचायत आयोजित की गई, जिसमें आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में समाजवादी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदा...