मुजफ्फर नगर, मई 21 -- मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्र में बनने वाले ओपन जिम को लेकर नगर पालिका में बडा गडबडझाला प्रकाश में आया है। वार्ड संख्या 21 शाहबुद्दीनपुर रोड विस्तारित क्षेत्र में ओपन जिम नहीं बनाया गया, लेकिन इसका करीब 6.65 लाख रुपए का भुगतान चुपचाप निकाल लिया गया। वहीं नियम विरूद्ध वार्ड 39 फ्रेंडर्स कालोनी में स्थित एक पार्क में वार्ड 21 के ओपन जिम का सामान लगा दिया गया। इस मामले में पालिका के अधिकारियों ने अपनी गर्दन फंसता देख शाहबुद्दीनपुर में स्थित एक मंदिर परिसर में आनन-फानन में ओपन जिम बनाने की तैयारियां शुरू करा दी। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विस्तारित क्षेत्रों में विभिन्न कार्य कराने के लिए शासन स्तर से करोडों रुपए का बजट आया था। इस योजना के तहत वार्ड संख्या 21 दक्षिणी रामपुरी शाहबुद्दीनपुर रोड...