चम्पावत, अप्रैल 30 -- टनकपुर। सभासदों ने शीघ्र पालिका बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है। इस संबंध में सभासदों ने पालिकाध्यक्ष और ईओ को पत्र दिया है। पत्र में कहा गया है कि बोर्ड गठन के तीन माह बाद भी नगर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने शीघ्र बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की। पत्र में सभासद दिलदार अली, वकील अहमद, बबीता वर्मा, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, सब्या वाल्मीकि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...