मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- इंद्रौर की घटना को लेकर नगर पालिका सक्रिय बनी हुई है। नगर पालिका ने हॉल में करीब 30 लाख रुपए खर्च करते हुए शहर में करीब 2800 मीटर पानी की नई पाइप लाइन डाली है। उक्त पाइप लाइन के डलने से शहर के दर्जनों मोहल्लों में पेयजलापूर्ति में सुधार हुआ है। अब नगर पालिका शहर के करीब 28 ओवरहेड टैंक की सफाई कराने के लिए एस्टीमेंट तैयार कर रही है। जिसे स्वीकृति के लिए पालिका बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा। नगर पालिका के जलकल विभाग एई अनुज कुमार के द्वारा लगातार शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को दुरूस्त रखने के प्रयास किए जा रहे है। शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी, आदर्श कालोनी, जनकपुरी, एकता विहार, गांधी कालोनी, खालापार, कल्याणपुरी, सुजडू, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, कूकडा, वर्मा पार्क आदि क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति प्रभावित बनी हुई थी। यहां पर पा...