नैनीताल, जुलाई 20 -- नैनीताल। नगर पालिका, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का विशेष स्वच्छता अभियान रविवार को भी जारी रहा। टीम ने वार्ड 7 सूखाताल में अभियान चलाकर वार्ड की मुख्य सड़कों, गलियों, सार्वजनिक स्थलों व बाजार क्षेत्रों की सफाई की गई। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने लोगों से खुले में कूड़ा न फेंकने और निर्धारित स्थलों या कूड़ा वाहनों में ही कूड़ा डालने की अपील की। साथ ही किसी भी क्षेत्र में गंदगी पाई जाने पर संबंधित पर कार्रवाई को चेताया। वार्ड सभासद गजाला कमाल ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। यहां ईओ रोहितास शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, कमल चौहान, मधु, उप राजस्व निरीक्षक विनोद, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार, जल संस्थान के अवर अभियंता गोपाल कार्की रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...