बरेली, जनवरी 14 -- फरीदपुर, संवाददाता। नगर पालिका ने बुध बाजार में हाईवे के किनारे दोनों ओर के अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जबकि अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। फरीदपुर में हाईवे पर दोनों तरफ मार्केट में भीषण अतिक्रमण था। लोगों का निकलना दुश्वार हो रहा था। व्यापार मंडल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की। नगर पालिका परिषद ने आठ दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया लेकिन दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया। इसकी वजह से फरीदपुर के अंदर से निकल रहे हाईवे पर भीषण जाम लग रहा था। बुधवार को नगर पालिका की टीम ने सीएएस इंटर कॉलेज के खेल मैदान से लेकर बिजली घर के सामने तक दोनों ओर का अतिक्रमण बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। कई व्यापारियों का सामान जब्त किया गया। पालिका की टीम ने बंद कराया बुध बाजार नगर पालिका की बगैर अनु...