मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- सर्द हवाओं के चलने से मौसम में अचानक सर्दी बढ़ गई है। सर्दी का प्रकोप बढ़ने को लेकर नगरपालिका ने प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। जिससे गरीब तपका व राहगीरों को सर्दी से राहत मिल सके। पालिका के सफाई निरीक्षक शिशुपाल सिंह ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके मद्देनजर पालिका प्रशासन ने सर्दी से बचाव के लिए रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, 100 शैया हॉस्पीटल, बस स्टैंड पर अलाव जलवाए हैं। अलाव जलने से लोगों को राहत मिली है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा, उसी हिसाब से अलाव की संख्या शहर में बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा श्रृंगार नगर में स्थाई रैन बसेरा चालू कर दिया गया। जहां लोग रात्रि में ठहर भी रहे हैं। जिला अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी रैन...