अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शनिवार को अकबरपुर नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ने की। पालिका के सभागार में हुई बैठक में करीब 18 लाख रुपए के लाभ का बजट पारित हुआ। बैठक का संचालन प्रधान लिपिक अनूप कुमार ने की। अधिशासी अधिकारी बीना सिंह, अवर अभियन्ता सिविल मालविका सिंह, लेखाकार ओंकारनाथ तिवारी की उपस्थिति में हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वास्तविक आय 39 करोड़ 65 लाख 88 हजार 972 रुपए एवं वास्तविक व्यय 49 करोड़ 10 लाख 81 हजार 18 रुपए 77 पैसे का सर्व सम्मति से अनुमोदित हुआ। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित आय 64 करोड़ 57 लाख 70 हजार रुपए का अनुमान किया गया। इस तरह गत वर्ष की अवशेष राशि 143140371.59 रुपए को शामिल करते हुए कुल आय 788910371.59 रुपए तथा व्यय 787120000 ...