नैनीताल, दिसम्बर 1 -- नैनीताल। पालिका की टीम ने सोमवार को पंत पार्क में समय से पहले लगाए गए अवैध फड़ हटाए। ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि अवैध फड़ हटाए और फड़ लगाने वालों को केवल निर्धारित समय और स्थान पर ही फड़ लगाने के निर्देश दिए। साथ ही नियमों का पालन न करने और निर्धारित समय से पहले फड़ लगाने को कार्रवाई के लिए चेताया। यहां कर अधीक्षक दीपेंद्र बमौला, कर निरीक्षक भारत प्रकाश, वेद प्रकाश सैनी, अमन महाजन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...