बागेश्वर, जून 11 -- बागेश्वर। नगर पालिका शहर को गंदा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में उतर आई है। बुधवार को स्थानीय निवासी दो युवक घर की गंदगी सरयू में फेंक रहे थे। जिस पर पालिका टीम की नजर पड़ गई। दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। प्रभारी अधिशासी अधिकारी हयात सिंह परिहार के कक्ष में ले जाए गए। जहां उन्हें गंदगी नहीं करने की शपथ दिलाई गई। ईओ ने कहा कि प्रत्येक युवक से 1100, 1000 रुपये का अर्थदंड भी वसूला गया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र में बह रही नदी से रेता-बजरी निकालने वाले नेपाली मजदूरों को भी खदेड़ा गया है। उन्होंने कहा कि नदी में कूड़ा आदि डालने वालों की स्थानीय नागरिक भी सूचना दें। उनकी फोटो तथा वीडियो बनाएं। ऐसे लोगों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। लोग सरयू-गोमती संगम पर गंगा स्नान करने आते हैं। नदी की पवित्रता भंग हो रही है।

हिंदी हिन्द...