चम्पावत, मई 7 -- लोहाघाट में कटखने बंदरों और लावारिस पशुओं से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में कटखने बंदरों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ये बंदर स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उन्होंने नगर क्षेत्र में पशुओं को छोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा नगर में आधार कार्ड बनाने के लिए शिविरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने की मांग की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...