नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल की ओर से सोमवार को आयरपाटा वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मुख्य सड़कों, गलियों एवं बाजार क्षेत्रों, नालियों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त की गई। मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि वे कचरा केवल निर्धारित कूड़ादानों में ही डालें। यहां पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, सभासद मनोज जगाती, ईओ रोहिताश शर्मा, सफाई पर्यवेक्षक हरीसागर, उप राजस्व निरीक्षक विनोद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...