अलीगढ़, सितम्बर 21 -- पालिका की दुकानों का मुद्दा अनसुलझा अतरौली, संवाददाता। एनेक्सी भवन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सुमित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें तहसीलदार राजेश कुमार भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में कुल 38 शिकायतें दर्ज की गयी। जिसमें तीन शिकायतों का निस्तारण किये जाने का दावा किया गया। पालिका परिषद की दुकानें खाली कराने की शिकायत का समाधान कराने में शीर्ष अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने के लिए टीम में शामिल किया गया है। शिकायत कर्ता अंशुल भारद्वाज ने कहा है कि तहसील दिवस में वह लगातार आ रहे हैं। तहसील दिवस की जिम्मेदारी निभा रहे अधिकारियों को दुकानें खाली कराने की जिम्मेदारी मिली हुई है मगर वह शासन और कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। पालिका की दुकानों को खाली कराने की प्रक्रिया तेजी के स...