हापुड़, मई 31 -- नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम ने शनिवार को अवैध हॉर्डिग्स के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दिल्ली रोड सड़क पर लगे अवैध हॉर्डिग्स को हटाने की कार्यवाही की गई। नगर पालिका के टैक्स इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नगर के दिल्ली रोड और गढ़ रोड पर अवैध रूप से लगे हॉर्डिग्स हटाए गए हैं। इन्हें हटाने के लिए पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन नोटिस के बाद भी अवैध हॉर्डिग्स को नहीं हटाया गया। ऐसे में अब शनिवार को दिल्ली रोड पर अभियान चलाकर अवैध हॉर्डिग्स को हटाने की कार्यवाही की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...