मेरठ, जनवरी 20 -- मोहल्ला घोसियान में बीआरसी परिसर के पीछे कुछ लोगों ने पालिका की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पालिका टीम ने तत्काल निर्माण कार्य बंद करा दिया। साथ ही भविष्य में निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बता दें, कि मोहल्ला घोसियान में बीआरसी परिसर के पीछे नगर पालिका की जमीन पड़ी है। कुछ लोग उक्त भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। सोमवार को आरोपी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे थे। सूचना मिलते ही नजूल बाबू मनोज कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंच गई। पालिाक टीम ने तत्काल निर्माण कार्य बंद करा दिया। साथ ही भविष्य में निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इससे पहले भी कुछ लोगों द्वारा यहां पालिका की भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया था। तब पालिका टीम ने निर्माण को ध्वस्त करा दिया था।...