मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- तहसील से एसडीएम विनय कुमार सिंह का नोटिस आने के बाद में ठेला संचालको में हड़कंप मच गया, जो हाईवे पर ठेला लगाया करते थे। एसडीएम बिलारी द्वारा जारी नोटिस के दिक्कत आएगी। इसको लेकर ठेला संचालको ने शुक्रवार को ठेले आदि नहीं लगाए और पालिकाध्यक्ष से मिले, जिस पर पालिका अध्यक्ष ने उचित समाधान की बात कही। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने सभी ठेला संचालकों को हाईवे के अलावा अन्य जगह स्थानांतरित करने की बात कही है। जिसके चलते सभी ठेला संचालक पालिका अध्यक्ष से मिले। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि उनको समुचित स्थान दिया जाएगा जिसको लेकर दोपहर बाद वह जेसीबी लेकर गांधी पार्क के किनारे की ओर खाली पड़े स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने विशेष साफ-सफाई कराई ताकि ठेला संचालकों को ठेला लगाने के लिए जगह मिल जाये। इसके अलावा एसडीएम विनय कुमार सिंह पुल...