शामली, जनवरी 31 -- कांधला। पालिका अध्यक्ष में स्वच्छ नगर स्वस्थ नगर का संदेश देते हुए नगर के लोगों से 5 साल तक के बच्चों को 12 महत्वपूर्ण टीकाकरण कराए जाने की अपील की है। इस दौरान पालिका ने सोशल मीडिया के साथ प्रत्येक वार्ड में अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया। नगर पालिका परिषद कांधला के अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने नगरवासियों को एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए जनहित में बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका समय पर टीकाकरण है, खासकर शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए। अध्यक्ष नजमुल इस्लाम ने सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत एक वीडियो संदेश जारी करते हुए नगर के सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित रूप से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ले जाएं और निर्धारित सभी टीके अ...