हरिद्वार, नवम्बर 14 -- नगर पालिका शिवालिक नगर में विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुभाष नगर वार्ड नंबर 9 और शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 में सड़कों, नालियों और पुलियाओं के निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में शिवालिक नगर के हर वार्ड में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में सभासद राधेश्याम कुशवाहा, नूतन वर्मा, डॉ. राजकुमार, रमेश पाठक, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, अनिल राणा, अंकुर यादव, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, अजय मलिक, पंकज चौहान, रवि वर्मा, रविन्द्र उनियाल, आदित्य मलिक, त्रिलोक चंद भट्ट, विश...