बुलंदशहर, जून 14 -- नगर पालिका अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत उप्र की नगरीय निकायों के अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया। अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को शहरी स्वच्छता में सुधार करने और बेहतर कचरा प्रबंधन करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से स्वच्छता अभियान में भागीदार बनने और स्वच्छ नगर बनाने में सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...