नैनीताल, अप्रैल 17 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका की सीमा में किए गए अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि पूरी कार्रवाई उनके संज्ञान में लाए बिना की गई है, जो प्रशासनिक प्रक्रियाओं का सीधा उल्लंघन है। पालिकाध्यक्ष ने पालिका के अधिशासी अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोर्ट के स्पष्ट निर्देश थे, कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व संबंधित व्यक्तियों को समयबद्ध नोटिस देकर, उद्घोषणा के माध्यम से सूचित किया जाए, ताकि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा सकें। इस प्रकार की कार्रवाई बिना सूचना और मानवीय दृष्टिकोण में जनहित के विरुद्ध है। जिस पर समस्त जनता की ओर से उनके समक्ष आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में पालिका व पुलिस की संयुक्...