लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- पलियाकलां। नगर के मोहल्ला रंगरेजान स्थित महर्षि वाल्मीकि मन्दिर पर आयोजित गोष्ठी में समल्ले वाल्मीकि एवं धीरू वाल्मीकि के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज द्वारा नगर पालिका की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता के पुत्र वरुण गुप्ता को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष के पुत्र वरुण गुप्ता ने कहा कि आप सभी की समस्या मेरी समस्या है। उन्होंने कहा कि वह शहर के चौमुखी विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि अगर पालिका से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो वह उन्हें अवगत कराएं जिससे उस समस्या का तुरंत समाधान कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...