गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सिकंदरपुर टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पालम विहार इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से कुल एक किलो 220 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया है। साथ ही, तस्करी में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पालम विहार क्षेत्र में अवैध गांजा बेचने के लिए घूम रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, अपराध शाखा सिकंदरपुर की टीम ने सी ब्लॉक पालम विहार के नजदीक घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित निवासी जयनगर, जिला बलिया (उत्तर प्रदेश) और गौरव रस्तोगी निवासी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दिल्ली से दस हजार में खरीदा था...