गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने संपत्तिकर के बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी रखा है। इसी क्रम में, बुधवार को निगम की कर-वसूली दल ने पालम विहार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए वासुदेव ग्रेनाइट्स के भवन को सील कर दिया। इस संपत्ति पर कुल एक करोड़ 19 लाख 86 हजार 642 का विशाल संपत्तिकर बकाया था। मालिक को कई बार सूचना-पत्र (नोटिस) जारी किए जाने के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद निगम ने यह सीलिंग की कार्रवाई की। इस कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्रीय कर अधिकारी (जोनल टैक्सेशन ऑफिसर) राजेश यादव ने किया। उन्होंने बताया कि कर विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों (जोनों) में बकायेदारों की सूची तैयार कर ली गई है। नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि संपत्तिकर की व...