गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने सोमवार को पालम विहार क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। टीम ने मार्केट और मुख्य सड़कों के आसपास फैले अवैध कब्जों को हटाकर राहगीरों के लिए सार्वजनिक मार्गों को सुगम बनाया। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने सड़क किनारे और फुटपाथ पर लगी रेहड़ियां, पटरी, खोखे, ढाबों और अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। कई दुकानदारों और वेंडर्स द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से फैलाए गए सामान को भी तुरंत जब्त कर लिया गया। निगम टीम ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लगाए गए तिरपाल, लकड़ी के ढांचे, स्टॉल और रेहड़ी सहित अन्य सामग्री को जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि पालम विहार क्षेत्र में अवैध कब्जों के कारण राहगीरों को चलने में खासी परेशानी होती थी...