गिरडीह, जून 27 -- गिरिडीह। सदर प्रखंड के बंदरकुप्पी पालमो में गुरुवार को नाबार्ड और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से धन साक्षरता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में लोगों को बचत खाता खोलने, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें इन योजनाओं से जोड़ा गया। मौके पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जोनल मैनेजर राजीव रंजन, टेरिटरी मैनेजर सूरज, प्रमोटर महेन्द्र और सीताराम, डिस्ट्रीब्यूटर सुमन कुमार और बैंक बीसी नजीम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...