गंगापार, दिसम्बर 4 -- तहसील व विकासखंड मेजा के खीरी थाना अंतर्गत स्थित पाल पट्टी से लालतारा मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई है। इस मार्ग पर से यात्रा करना पद यात्रियों से लेकर वाहन सवार तक के टेढ़ी खीर है। बताते चलें कि यह मार्ग न केवल पालपट्टी से लाल तारा को जोड़ता है बल्कि, पालपट्टी से खीरी व खीरी से डांडो रीवा राज मार्ग तक के लोगों का इस मार्ग पर से आना जाना होता है। यह रोड पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाई गई पर विभागीय उदासीनता के चलते इस रोड की समय-समय पर मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे सड़क का डामर पूरी तरह से उधड गया है। सड़क पर बिछी मिट्टी बालू व कंक्रीट सब गायब से हो गए हैं। जगह-जगह सड़क पर माटी व कंकरीट खिसकने से बने गड्ढे आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। कभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर जा रहा है तो कभी पद यात्री ठोकर लगने से। अब तो इस म...