गंगापार, जून 15 -- एक तरफ जहां सरकार का अभियान है कि सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए लेकिन ग्रामीण अंचल के सड़कों की हालत देखा जाय तो सरकार के आदेशों का मजाक बनकर रह गया है। इसका जीता जागता उदाहरण पालपट्टी से सुजनी संपर्क मार्ग है। जिसकी दूरी लगभग सात से आठ किलोमीटर की है। क्षेत्र के ग्रामीणों को यही रास्ता मुख मार्गों इटवा, लालतारा, डांडो से जोड़ता है। जगह-जगह गिट्टियां उखड जाने से यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है। जिसके चलते राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढो में अक्सर दो पहिया चालक अनियंत्रित होकर गिर जा रहे हैं और चोटिल भी हो जा रहे हैं। चार पहिया वाहन अचानक से गड्ढों में कूद कर अनियंत्रित हो जाते हैं, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना के साथ ही साथ वाहन स्वामियों को...