सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में समाहरणालय परिसर स्थित संचालित पालनाघर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काजल चौरसिया, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, सहरसा ने किया । पालनाघर के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए महिला सशक्तिकरण कार्यालय परिसर में फलों के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता तथा सामाजिक सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करना था।परियोजना प्रबंधक ने बच्चों को पौधों के महत्व, स्वच्छता, पोषण एवं स्वस्थ जीवनशैली के बारे में प्रेरक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों एवं बाल कल्याण को सुदृढ़ करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।इस अवसर पर आयोजित गतिविधिया बच्चों के लिए आनंददायक और...