मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी। समाहरणालय सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम, मधुबनी द्वारा "मिशन शक्ति" एवं "मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना" के अंतर्गत डीएचईउब्ल्यू, ओएससी एवं पालनाघर से संबंधित 8 पदों पर नियोजन के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस गरिमामयी समारोह की अध्यक्षता डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने की। मौके पर डीएम ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों की इस संयुक्त पहल की सराहना करते हुए कहा कि "मिशन शक्ति" एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति जैसी योजनाएं सामाजिक बदलाव की दिशा में प्रभावशाली साबित हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चयनित कर्मियों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी और उनसे अपेक्षा की जाती है क...