लखनऊ, नवम्बर 30 -- चौक के पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर परिसर में त्रिसामा आर्ट्स की ओर से भक्ति राग सेवा का भव्य आयोजन हुआ। त्रिसामा आर्ट्स और भक्ति राग सेवा के संस्थापक अभिषेक शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य मंदिरों में पारंपरिक राग सेवा को बढ़ाने और लोगों को जागरुक करने का है। संगीतकार कृष्ण कुलदीप पांडेय ने भक्ति राग सेवा प्रस्तुत की। उन्होंने राग यमन से शुरुआत कर विलंबित तिलवाड़ा ताल में निबद्ध जिया मानत नहीं..., भजन पालनहार तुम ही हो... की प्रस्तुति दी। तबले पर मोहित दुबे व हारमोनियम पर आर्यन वर्मा ने संगत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...