गढ़वा, अक्टूबर 4 -- केतार। प्रखंड मुख्यालय के पालनगर गांव में वकील पासवान उर्फ अंकित पासवान की 22 वर्षीया पत्नी रेणु देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गुरुवार शाम हो गई । सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार दोपहर शव गांव आने के बाद पंडा नदी में अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने मृतका द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की बात बताई है। वहीं मृतका के पिता श्रीबंशीधर नगर के गंगटी गांव निवासी आनंद कुमार पासवान ने अपने दामाद वकील पासवान सहित पांच लोगों पर बेटी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने व जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन के आलोक में पुलिस मामल...