नोएडा, मई 7 -- नोएडा। सेक्टर-122 में बुधवार सुबह पालतू कुत्ते ने महिला को काट लिया। वह बच्चे को स्कूल बस में बैठाकर वापस आ रही थी। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर के सी ब्लाक में रिचा सिंह रहती हैं। वह रोजाना की तरह बुधवार को अपने बच्चे को स्कूल बस में बैठाकर वापस लौट रही थीं। सी ब्लॉक निवासी व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने उनको काट लिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर में आए दिन आवारा और पालतू कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। सेक्टर में 10 दिन में दूसरी बार ऐसी घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...