हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी। रोसिल क्षेत्र में स्कूल जा रहे एक बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चे को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोसिल के ग्राम प्रधान मनोज ने बताया कि पनिया बोरा गांव निवास राजीव आर्या (11) साल सोमवार सुबह स्कूल जा रहा था। रास्ते में एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर उसके हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे रेबीज का टीका लगाने के बाद भर्ती कर दिया गया है। बच्चे को अभी दो दिनों तक और भर्ती रखा जाएगा। पीएमएस डॉ. केएस दताल ने बताया कि बच्चे की हालत ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...