गुमला, सितम्बर 14 -- पालकोट प्रतिनिधि। संजीवनी के तत्वावधान में शनिवार को पालकोट में रक्तदान शिविर आयोजित की गयी। शिविर में 11यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान-महादान है। रक्तदान से जरूरतमंदो की जान बचायी जा सकती है। साथ ही रक्तदान करने वाला व्यक्ति भी खुद कई तरह के रोगों से मुक्त हो सकता है। उन्होनें मानवता की सेवा के लिए लोगों से रक्तदान का आहृवान किया। मौके पर डा.सुनील राम,टेक्नीशियन राकेश कुमार सहित रक्तदान करने वाले उज्ज्वल प्रसाद,मुकेश साहु,हर्ष कुमार,उत्सव केशरी,मनीष साहु,संदीप महतो,श्यामसुंदर गुप्ता,सौरभ कंसारी,स्वराज बंसत,विशाल प्रसाद,सृजल प्रसाद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...