गुमला, दिसम्बर 30 -- पालकोट।पालकोट थाना क्षेत्र के बसिया रोड स्थित ढोलवीर गांव के पास कांसा जाम मैदान के समीप शुक्रवार को एक पिक वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। वाहन गुमला से बसिया की ओर मुर्गी चारा लेकर जा रहा था। हादसे में चालक अरविंद सिंह को सिर में चोट आई है। चालक गुमला थाना क्षेत्र के खोरा गांव का निवासी बताया गया है। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने पालकोट थाना को दी। जिसके बाद थाना के एएसआई राम प्रवेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...