गुमला, मई 10 -- पालकोट प्रतिनिधि पालकोट थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। यह घटना गुरूवार देर शाम की बताई जा रही है। आरोपी युवक बिनोद सिंह को पीडित किशोरी के परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पीडिता के बयान पर पालकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। पीड़ित के मुताबिक वह गुरुवार अपराह्न में पीडिता अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी गांधारी गांव निवासी बिनोद सिंह उसके पास आया और जबरदस्ती उठा कर उसे स्कूल के पास ले गया। जहां उसने पीड़ित के साथ दुष्कर्म किया। पीडिता द्वारा शोर मचाने पर कुछ ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दुष्कर्मी युवक को धर दबोचा। इसके बाद इसकी सूचना पालकोट पुलिस को दी गई। दुष्कर्मी युवक को पुलिस को सौंप दिया गया । शुक्रवार को ...