भागलपुर, जुलाई 17 -- सुल्तानगंज। बंगाल के कांवरियों की तरह बिहार के कांवरिया भी भारी भरकम कांवर लेकर बाबा धाम जा रहे हैं। बुधवार को बेगूसराय जिला के आनंदपुर से आए 18 कांवरिया लगभग 130 किलो वजन का पालकी कांवर लेकर नमामि गंगा घाट पहुंचे। इन कांवरियों में शामिल कांवरिया अमित कुमार छोटू कुमार सुधांशु कुमार आदित्य कुमार ने बताया की पालकी कांवर बनाने में 21000 रु लागत आई है। पालकी में सभी कांवरिया अपना अपना जल रख पालकी को बारी-बारी से उठाकर बाबा धाम जा रहे हैं। पालकी लेकर जाने की यह पहली यात्रा है। हमलोगों शौक से ये कांवर बनवाकर जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...