वाराणसी, मार्च 18 -- वाराणसी, प्रमुख संवाददाता।रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ, माता पार्वती संग प्रथमेश की चल प्रतिमा की पालकी यात्रा के निमित्त लोकाचार शुरू हो गया। इस क्रम में रविवार को पालकी पूजन हुआ। इस वर्ष रंगभरी एकादशी का उत्सव 20 मार्च को मनाया जाएगा। टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर बाबा की पारंपरिक पालकी और सिंहासन का पूजन पं. वाचस्पति तिवारी ने किया। पूजन पं. सुशील त्रिपाठी के आचार्यत्व में पांच वैदिकों ने कराया। वहीं कोलकाता से लाए गए 'देव किरिट और काठियावाड़ से भेजे गए शिव पार्वती के राजसी परिधानों को तैयार कर लिया गया है। दशाश्वमेध में महादेव के राजसी वस्त्र विनोद मास्टर तैयार कर रहे हैं। यह दायित्व निभाने वाले विनोद अपने परिवार की चौथे पीढ़ी के सदस्य हैं। रंगभरी एकादशी पर गौना के निमित्त महंत आवास गौरा के मायके में बदल चुक...