फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। पार्सल वापिस कराने व पैसा रिफंड कराने के नाम साइबर अपराधियों ने एक महिला से एक लाख छह हजार रुपये ठग लिए। घटना 30 जुलाई 2025 को हुई। पुलिस ने जांच के बाद 5 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया है। सेक्टर-9 निवासी सुमित भाटिया की पत्नी रिंकी सिंह ने बताया कि उसने किसी कंपनी के जरिए पार्सल मंगवाया था। जिसे उसे वापिस करना पड़ा। उन्होंने गूगल से उक्त कंपनी का नाम तलाश किया, लेकिन साइबर अपराधियों ने उसे पार्सल वापिस करने तथा पैसा रिफंड करने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया। आरोपियों ने उनसे एक लाख 6 हजार रुपये ठग लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...