नोएडा, सितम्बर 27 -- नोएडा। साइबर अपराधियों ने अटका पार्सल भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1.22 लाख रुपये ठग लिए। सेक्टर-113 थाने में दी शिकायत में दुर्गेश विनय ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर पार्सल रिटर्न का मैसेज आया। ठगों ने एक लिंक भेजा और चार्ज देने के लिए कहा। ऐसा करने पर पार्सल दोबारा सही जगह पर पहुंचने की बात कही। पीड़ित ने लिंक ओपन किया तो वहां फीस का भुगतान करने के लिए कार्ड डिटेल की जानकारी मांगी गई। इसके बाद ठगों ने पीड़ित के बैंक खाते से 1.22 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। बाद में उन्हें मैसेज से पता चला कि यह रकम अबू धाबी के मिलेनियम अल रवध होटल में पेमेंट के तौर पर गई। पीड़ित का एक पार्सल पहले से अटका हुआ था, इसलिए उसे ठगों पर शक नहीं हुआ था। जिन खातों में रकम गई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी ...