अलीगढ़, अगस्त 21 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। टप्पल के युवक के साथ साइबर ठगों ने पार्सल डिलीवरी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। मैसेज में आए लिंक में ओटीपी डालते ही दो बार में खाते से रुपए कट गए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। टप्पल ब्लाक निवासी विनम्र धाकड़ ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि चार जुलाई को इंडियन पोस्ट के नाम से एक टैक्स्ट मैसेज आया। इसमें पार्सल नहीं पहुंचने की वजह अधूरा पता बताया गया। पूरा पता और फीस भुगतान को कहा। उन्होंने भी एक पार्सल भेजा था, इसलिए वह उसी के संबंध में मैसेज समझ बैठे। मैसेज में दर्ज लिंक को जब खोला तो क्रेडिट कार्ड के जरिए 25 रुपए का भुगतान करना दिखा रहा था। उन्होंने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने लिए प्राप्त ओटीपी दे दिया। बाद में पता चला कि क्रेडिट कार्ड से दो बार में एक ...